चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी और कूलपैड के बीच पेटेंट को लेकर तनातनी की खबरें पिछले हफ्ते मीडिया में आई थीं. बाद में सोमवार को इसकी पुष्टि हुई कि कूलपैड ने शाओमी समूह की तीन कंपनियों के खिलाफ कई पेटेंट उल्लंघनों को लेकर मुकदमा दायर किया है.
कूलपैड की सहयोगी कंपनी यूलोंग ने ताजा मुकदमा दायर किया है और शाओमी से तुरंत अपने स्मार्टफोन्स का उत्पादन और बिक्री रोकने की मांग की है, जिनमें Xiaomi 6, Xiaomi Max2, Xiaomi Note3, Xiaomi 5X, Redmi Note4X और Mi MIX2 शामिल हैं. इन मॉडलों में कई मॉडल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक हैं.
कूलपैड ने आरोप लगाया है कि शाओमी ने मल्टी सिमकार्ड डिजाइन और यूजर इंटरफेस से जुड़ी अन्य टेक्नोलॉजी के पेटेंट का उल्लंघन किया है. एक बयान में बताया गया है कि यूलोंग कंप्यूटर टेलीकम्यूनिकेशन साइंटिफिक (शेनझेन) को. लि. ने शाओमी टेलीकॉम टेक्नॉलजी को. शाओमी टेक्नॉलजी को. के खिलाफ चीन के जियांगसू अदालत में बिना आज्ञा पेटेंट का उपयोग करने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
कूलपैड के मुख्य पेटेंट अधिकारी नेंसी झांग ने कहा, 'साल 2014 से ही हम शाओमी को नोटिस भेज कर आपस में मामला सुलझाने को कह रहे थे. लेकिन अब हमारे पास कानूनी माध्यम से समाधान के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है.'
(इनपुट-आईएएनएस)