scorecardresearch
 

सबसे पहले ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आएगा गोरिल्ला ग्लास 6

जुलाई में टेक कंपनी कॉर्निंग ने गोरिल्ला ग्लास 6 को पेश किया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इनको सबसे पहले ओप्पो के डिवाइसेज में यूज किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी कॉर्निंग इनकॉर्पोरेटेड ने घोषणा की कि उसके लेटेस्ट कवर ग्लास टेक्नोलॉजी गोरिल्ला ग्लास 6 को अपनाने वाला पहला निर्माता ओप्पो है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओप्पो के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रयोग किया जाएगा, जो आनेवाले हफ्तों में रिलीज होगा.

लैब में की गई टेस्टिंग में गोरिल्ला ग्लास 6 एक मीटर की ऊंचाई से खुरदरे सतह पर 15 बार गिरने पर भी टूटा नहीं, जबकि कंपनी की प्रतिद्वंदी कंपनियों- सोडा लाइम और एलुमिनोसिलिकेट के ग्लास पहली बार गिरने पर ही टूट गए.

कॉनिग गोरिल्ला ग्लास के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर जॉन बायने ने एक बयान में कहा, 'हम ओप्पो द्वारा गोरिल्ला ग्लास 6 अपनाने से उत्साहित हैं.'

कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 6 पर से जुलाई में पर्दा हटाया था, जो कंपनी का अब तक का सबसे मजबूत ग्लास है. बायने ने कहा, 'ओप्पो का नया प्लैगशिप मॉडल उन ग्राहकों के लिए है, जो अपने डिजिटल जीवन में हर चीज के लिए स्मार्टफोन पर आश्रित हैं, ये उनके मोबाइल के बार-बार गिरने पर सुरक्षा करता है.'

Advertisement

गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग 45 प्रमुख ब्रांडों के 6 अरब से ज्यादा डिवाइसों में किया जाता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement