टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को अपने मनपसंद नंबर लेने की सुविधा दी है. कंपनी के 'चूज योर नंबर' सर्विस के तहत दिल्ली के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक अपने मोबाइल नंबर को फेवरेट नंबर से बदल सकते हैं.
कंपनी के मुताबिक इसके लिए ग्राहकों को अपने मनचाहे नंबर के लिए वोडाफोन के आधिकारिक स्टोर, मिनी स्टोर और मल्टी ब्रांड आउटलेट्स जा कर लेना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपको अपने 'डेट ऑफ बर्थ' के डिजिट का नंबर लेना है तो आप कंपनी के स्टोर में जाकर उसकी उपलब्धता के बार में पूछ सकते हैं. अगर वो कंपनी के पास उपलब्ध होगा तो वो नंबर आपको मिल सकता है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि नंबर लेने से पहले रिटेलर ग्राहक के मांगे मनचाहे नंबर को कन्फर्म करेगा, जिसके बाद ग्राहक से कुछ कागजात मांगे जाएंगे. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि मोबाइल के पहले 5 डिजिट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि वो फिक्स होते हैं और उन्हें कस्टमाइज नहीं किया जा सकता.
कंपनी के दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड ने कहा कि इस सुविधा से लोग अपने मनचाहे नंबर ले सकेंगे. कई लोगों के लिए कुछ इंवेंट्स खास होते हैं जिन्हें वो हमेशा याद रखना चाहते हैं. इस सर्विस से उन लोगों को काफी फायदा होगा.