scorecardresearch
 

डेटाविंड पेश करेगी सिर्फ 3000 रुपये में 4जी हैंडसेट, एक साल का इंटरनेट भी फ्री

डेटाविंड 4जी हैंडसेट के लिए विभिन्न मोबाइल परिचालकों के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी पहले ही 2जी और 3जी इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए रिलायंस कम्यूनिकेशंस तथा टेलीनोर से गठजोड़ कर चुकी है.

Advertisement
X

Advertisement

सस्ते मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली डेटाविंड अगले साल फरवरी में 4जी हैंडसेट पेश करेगी जिसकी कीमत करीब 3,000 रुपये होगी. साथ ही इस पर 12 महीने के लिए मुफ्त इंटरनेट ब्राउजिंग की पेशकश की जाएगी.

डेटाविंड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘हम 4जी हैंडसेट करीब 3,000 रुपये में पेश करेंगे और इसमें 12 महीने के लिए मुफ्त 4जी ब्राउजिंग की पेशकश की जाएगी.’ हालांकि उन्होंने कहा कि डाउनलोड या वीडियो मुफ्त नहीं होगा. तुली ने कहा कि जो वीडियो देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं, वे कंपनियों द्वारा पेशकश की गयी 4जी योजना खरीद सकते हैं.

उन्होंने कहा कि डेटाविंड 4जी हैंडसेट के लिए विभिन्न मोबाइल परिचालकों के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी पहले ही 2जी और 3जी इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए रिलायंस कम्यूनिकेशंस तथा टेलीनॉर से गठजोड़ कर चुकी है. 3,000 रुपये के साथ 4जी श्रेणी में यह सबसे सस्ता हैंडसेट होगा. फिलहाल सबसे सस्ता 4जी हैंडसेट 4,000 रुपये का है.

Advertisement
Advertisement