डेनमार्क की एक स्मार्टफोन मेकर ल्यूमिगॉन ने T3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया जाने वाला नाइट विजन कैमरा है. इसकी कीमत 740 डॉलर (लगभग 50,000 रुपये) है. कंनी की वेबसाइट पर यह 24 कैरेट गोल्ड वैरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 1,200 डॉलर (लगभग 80,000 रुपये) है.
इसमें डुअल इन्फ्रारेड फ्लैश के साथ 4 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा दिया गया है. माना जा रहा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें नाइट विजन कैमरा लगा है. अंधेरे में इसे यूज करने पर इसमें लगे IR LED मॉड्यूल काम करना शुरू कर देते हैं.
4.8 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ 2.2GHz MediaTek Helio X10 दिया गया है. इसके अलावा इसमें 3GB रैम और 128GB की इन्बिल्ट मेमोरी भी दी गई है. कंपनी के मुताबिक इसमें हाइ क्वालिटी ऑडियो प्लेबैक सिस्टम दिया गया है जिसमें नॉयज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स हैं.
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे 2K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इस फोन के होम बटन में 360 डिग्री फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है.