Xiaomi कथित तौर पर नए Redmi स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. दो अननोन शाओमी फोन्स को चीनी 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. एक अननोन शाओमी फोन में M1906G7E और M1906G7T वेरिएंट्स हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये हैंडसेट 18W चार्जर के साथ आएगा.
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक फोन मेकर ने हाल ही में कंफर्म किया है कि 'कंपनी Redmi Note 8 सीरीज पर काम कर रही है.' इस रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया गया है कि ये शाओमी डिवाइस Redmi Note 8 या Note 8 Pro हो सकते हैं. इसके अलावा ये और फोन है जिसके M1908C3IE और M1908C3IC वेरिएंट्स हैं. ये शाओमी फोन MDY-09-EK चार्जर के साथ आएगा और इसमें 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
Playfuldroid से मिली एक और दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 8 को MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा. दूसरी तरफ शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने हाल ही में कंफर्म किया था कि Helio G90T बेस्ड फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ये घोषणा MediaTek द्वारा नए SoC- MediaTek Helio G90T और G90 को पेश किए जाने के तुरंत बाद की थी.
पुरानी चर्चाओं के हवाले से बात करें तो शाओमी Redmi Note 8 में 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही लीक्ड रेंडर्स से ये भी पता चला था कि कथित Note 8 डिवाइस में बैक में चार कैमरे होंगे. रेंडर्स में नजर आया था कि तीन कैमरा सेंसर्स और एक LED फ्लैश वर्टिकली अरेंज्ड हैं. वहीं चौथा सेंसर राइट साइड में है. उम्मीद की जा रही है कि इस हैंडसेट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा. यही डिजाइन Redmi Note 7 में भी देखा गया था. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस अपकमिंग Redmi हैंडसेट में साइड माउंटेड या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.