scorecardresearch
 

mPhone लॉन्चिंग के दिन से अरेस्ट हुए कंपनी के डायरेक्टर्स, iPhone की तर्ज पर है यह स्मार्टफोन

मैंगो फोन मंगलवार को mPhone स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली थी पर कंपनी के डायरेक्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Mango mPhone
Mango mPhone

Advertisement

केरल की कंपनी Mango phone ने वहां के लगभग सभी अखबारों में फुल पेज ऐड देकर mPhone सीरीज के लॉन्च करने का ऐलान किया था. मंगलवार को लॉन्च के लिए इवेंट आयोजित कराया गया लेकिन  कंपनी के दोनों डायरेक्टर को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

iPhone की तर्ज पर बनया गया है mPhone
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को केरल में iPhone किलर बताया जा रहा था. पुलिस ने कंपनी के प्रोमोटर्स पर बैंक से साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन दोनों के खिलाफ लोन लेते वक्त गलत जानकारी देने का इल्जाम लगाया है.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी को दो डायरेक्टर एंटो अग्सटाइन और जोस्कटे अग्सटाइन भाई हैं. उन्होंने लोन लेते वक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी की है. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने उनके खिलाफ मामल दर्ज कराया.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए कंपनी के डायरेक्टर्स ने कहा कि कंपनी उनकी है और उनका रिश्तेदार रोजे अगस्टाइन उसका चेयरमैन है. उनके मुताबिक उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा की कंप्लेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने ना तो इस मामले की पड़ताल की है और ना ही हमसे इस बारे में कभी पूछताछ की गई है. पुलिस उन लोगों के लिए काम कर रही है जो हमारी कंपनी को बंद कराना चाहते हैं.

कंपनी का सबसे टॉप मॉडल स्मार्टफोन mPhone 11 Plus है जिसे कंपनी 39,999 रुपये में लॉन्च करने की तैयारी में थी. दूसरा स्मार्टफोन mPhone 5S है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. इसके अलावा 12,999 रुपये में कंपनी m2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च करने वाली थी. स्मार्टफोन के अलावा कंपनी की वेबसाइट पर पावर बैंक और इयरफोन सहित दूसरी एक्सेसरीज दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement