scorecardresearch
 

कम दाम में ये स्मार्टफोन गिफ्ट देने के लिए हैं बेहतरीन

आपने पढ़ा कुछ महंगे स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 15,000 रुपये से ऊपर थी लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि बाजार में ऐसे स्मार्टफोन भी हैं जो कम दाम के हैं लेकिन खूबियों से भरपूर हैं.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी कोर2
सैमसंग गैलेक्सी कोर2

आपने पढ़ा कुछ महंगे स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 15,000 रुपये से ऊपर थी लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि बाजार में ऐसे स्मार्टफोन भी हैं जो कम दाम के हैं लेकिन खूबियों से भरपूर हैं.

Advertisement

माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 3 A102
दरअसल यह फोन नहीं एक फैबलेट है और कंपनी ने इसका भरपूर प्रचार भी किया था. इसका स्क्रीन 6 इंच का है जिसमें 16M कलर्स तथा 850x480 पिक्सल रिजॉल्यूशन है. यह ऐंड्रॉयड किट कैट पर आधारित है. इसका रैम 1 जीबी का है जबकि इंटरनल स्टोरज 32 जीबी का है. इसमें दो कैमरे हैं, रियर कैमरा 5 एमपी का है उसमें एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 एमपी का है. इसमें एज, जीपीआरएस, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई वगैरह हैं. इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है.

इसकी सबसे कम कीमत 100mobiles.com पर है जहां यह 6,599 रुपये में मिल रहा है जबकि soyng.com इसे 7,948 पर बेच रही है. eBay.in ने इसकी कीमत रखी है 7,153 रुपये जबकि amazon.in पर यह 7,126 में उपलब्ध है.

कार्बन टाइटेनियम s20
भारतीय कंपनी कार्बन का यह डुअल सिम स्मार्टफोन बेहद सस्ता है और इसमें काफी फीचर्स हैं. इसका टचस्क्रीन 4.5 इंच का है. यह ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. यह 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 32 जीबी एक्सटर्नल मेमरी है. इसकी बैटरी 1600 एमएएच की है.

Advertisement

इस समय यह सिर्फ amazon.in पर उपलब्ध है और इसकी कीमत है 4,999 रुपये है जो काफी उचित दिखता है.

नोकिया XL (ब्लैक)
यह डुअल सिम फोन एक समय काफी चर्चित हुआ और इसकी बिक्री भी खूब हुई. यह नोकिया के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो नोकिया एक्स के नाम से जाना जाता है. इसमें 1 जीएचजेड क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन एस 4 डुअल कोर प्रोसेसर है. इसका रैम थोड़ा कम यानी 768 एमबी है. इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है जो ऑटो फोकस है और इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसमें 4x डिजिटल जूम भी है. इसकी बैटरी 2,000 एमएएच की है जो 16 घंटे का टॉक टाइम देती है.

यह amazon.in पर 8,169 रुपये में मिल रहा है जबकि shopping.indiatimes.com पर यह 8,999 रुपये में मिल रहा है. theelectronicstore.in पर यह 8,999 रुपये में और soyng.com पर 9,434 रुपये में उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी कोर2
यह ऐंड्रॉयड फोन ऐंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 एमपी का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसमें 768 एमबी रैम तथा 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह डुअल सिम फोन है और इसमें 64 जीबी एक्स्टर्नल कार्ड की भी व्यवस्था है. यह 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.

Advertisement

इसे ऑनलाइन में सिर्फ दो विक्रेता ही बेच रहे हैं. पहला तो है amazon.in जिसने इसकी कीमत 9,500 रुपये रखी है जबकि 1stBuy में इसकी कीमत 11,585 रुपये है.

नोकिया लुमिया 630 (ब्लैक)
नोकिया का यह फोन सिर्फ काले रंग में उपलब्ध है. shopping.indiatimes.com पर यह 8,350 रुपये में मिल रहा है जबकि amazon.in पर यह 8,456 रुपये में मिल रहा है. zoomin पर यह 10,144 रुपये में मिल रहा है जबकि GIFFIKS.com पर यह 10,249 रुपये में मिल रहा है.

लावा आइरिस x1
यह डुअल सिम स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसका स्क्रीन 1.8 इंच का आईपीएस टचस्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. इसका प्रोसेसर 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर है. इसमें 1 जीबी रैम है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का है जिसमें डुअल फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 2 एमपी का है. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है.

इसकी कीमत theelectronicstore.in पर 6,263 रुपये है. amazon.in में यह 6,999 रुपये और 24x7Mart में 7,999 रुपये में मिल रहा है.

सोनी एक्सपीरिया M (Black)
जापानी कंपनी सोनी का यह हैंडसेट ने केवल देखने में खूबसूरत है बल्कि अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. इसका स्क्रीन 4 इंच फुल एचडी का है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. इसका प्रोसेसर 1 Ghz स्नैपड्रैगन s4 डुअल कोर है और इसका रैम 1 जीबी का है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 एमपी का है और इसकी बैटरी 1750 एमएएच की है जो 10 घंटे का टॉक टाइम देती है. म्यूजिक और वीडियो के शौकीनों के लिए यह बेहतरीन फोन है.

Advertisement

यह electronicstore.in पर 9,595 रुपये में मिल रहा है जबकि GadgetsGURU पर यह 9,966 रुपये में तथा amazon.in पर 10,169 रुपये में मिल रहा है. Croma मेगास्टोर पर यह 10,490 रुपये में मिल रहा है.

सैंमसंग गैलेक्सी ट्रेंड GT-S7392
यह कोरियाई कंपनी का एक और सितारा है जो कम दाम होने के बावजूद खूबियों से लबरेज है. यह ऐंड्रॉयड जेली बीन पर आधारित है और 1.5 Ghz डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 512 एमबी का है इसका टीएफटी स्क्रीन 4 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 480x800 पिक्सल का है. इसका 3.15 एमपी कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है.

amazon.in पर 6,990 रुपये में eBay.in पर 7,490 रुपये में, soyng.com पर 7,314 रुपये में तथा GadgetsGURU पर 6,937 रुपये में मिल रहा है.

माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल A111
देसी कंपनी माइक्रोमैक्स के डूडल सीरीज का यह एक बढ़िया फोन है. ऐंड्रॉयड आधारित यह स्मार्टफोन कई सारे फीचर से भरपूर है. इसका रैम 512 एमबी का है जबकि प्रोसेसर 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर है. इसकी मेमरी 1.2 जीबी की है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 2एमपी का है. इससे वीडियो रिकॉर्डिग बढ़िया होती है. आप इस पर खाली वक्त में वीडियो देख सकते हैं या म्यूजिक सुन सकते हैं. इसमें बहुत तरह के गेम भी हैं.

Advertisement

यह amazon.in पर 8,691रुपये में soyng पर 9,326 रुपये में HindBuy.com पर 12,999 रुपये में और shopmaniac पर 9,900 रुपये में उपलब्ध है.

HTC डीजायर 210 (ब्लैक)
यह स्मार्टफोन ताइवानी कंपनी HTC का है जो सुंदर मोबाइल फोन बनाने के लिए जानी जाती है. यह डुअल सिम फोन 4 इंच स्क्रीन वाला है और ऐंड्रॉयड वी4.2 पर आधारित है. इसका रैम 512 एमबी है जबकि यह 1 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका प्राइमरी कैमरा 5 एमपी का है जबकि फ्रंट 0.3 एमपी का. इसकी बैटरी 1300 एमएएच की है. इसमें सोशल नेटवर्किंग के लिए बेहतरीन सुविधा है. इसके अलावा मयूजिक फॉर्मेट की भी व्यवस्था है.

यह amazon.in पर 6,262 रुपये में, saholic पर 7,529 रुपये में, indiatimesshopping पर 6,769 रुपये में और naaptal पर 7,299 रुपये में मिल रहा है.

इतने सारे विकल्पों में से आपकी पंसद का कोई तो होगा. तुलना कीजिए और इस दिवाली पर खरीद लीजिए.

Advertisement
Advertisement