scorecardresearch
 

मोटोरोला का डुअल सिम मोटो E 6,999 Rs में

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो E की कीमत बहुत ही वाजिब रखी है और यह 6,999 रुपये में ऑनलाइन विक्रेता फ्लिपकार्ट पर आज रात से उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
मोटो E
मोटो E

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो E की कीमत बहुत ही वाजिब रखी है और यह 6,999 रुपये में ऑनलाइन विक्रेता फ्लिपकार्ट पर आज रात से उपलब्ध होगा.

Advertisement

यह डुअल सिम फोन 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200) से चलेगा. यह एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. इसमें भविष्य में अपडेट करने की गुंजाइश भी है. इसकी स्क्रीन स्क्रैच रेसिस्टेंट कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाली है. यह 4.3 इंच की है, जिसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल का है.

इसका रैम 1जीबी का है, इसमें 4जीबी स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है. मोटो E का वजन 142 ग्राम है. इसकी 12.3 मिमी मोटाई है. इस फोन का रियर कैमरा 5 एमपी का है, लेकिन इसमें कोई फ्रंट कैमरा नहीं है. इसकी वीडियो क्षमता अच्छी (720पी) है. इसके अन्‍य फीचर हैं 3जी, 2जी, एफएम रेडियो, वाईफाई, ब्लूटुथ 4.0, गूगल वॉयस सर्च, गूगल प्ले और जीपीएस.

इसमें ऐक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी है. इसमें एलईडी नोटिफिकेशन लाइट भी है. इसकी बैटरी 1980 एमएएच की है जो एक बार चार्ज होने के बाद 24 घंटे तक चलेगी.

Advertisement
Advertisement