Elephone ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें विंडोज 10 और एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप दो मोबाइल ओएस होंगे. इस स्मार्टफोन में 2.2GHz स्पीड का MediaTek ऑक्टकोर प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है.
इस फोन की खासियत इसका ड्यूल बूट फीचर है जिससे इसे विंडोज 10 पर भी चलाया जा सकता है और अगर आप एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप यूज करना चाहते हैं तो फोन को एंड्रॉयड में भी बदल सकते हैं.
इस फोन की दूसरी खासियत इसका कैमरा है जिसमें Sony Exmor IMX230 सेंसर लगा है और यह 20.7 मेगापिक्सल का है. इस फोन में 4200mAh की बैट्री लगी है और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है.
इस स्मार्टफोन की कीमत $299 (लगभग 20,000 रुपये) है. 30 सितंबर से इस फोन की बिक्री शुरू होगी. यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए खास है जो विंडो और एंड्रॉयड, दोनों ओेएस को पसंद करते हैं.
क्या हैं फीचर्स