आपने शायद ये खबर सुनी हो कि गूगल बाजार में एक सस्ता स्मार्टफोन उतारने की तैयारी कर रहा है. लेकिन आपके लिए खुशखबरी ये है कि अब ये फोन सितंबर महीने से भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे. कंपनी का दावा है कि गूगल वन प्रोग्राम के तहत बनाए गए ये स्मार्टफोन अब तक के सबसे सस्ते गूगल स्मार्टफोन होंगे और इनकी कीमत करीब 100 डॉलर यानी की लगभग 6000 रुपये होगी.
बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड वन भी गूगल के नेक्सस की तरह ही होगा लेकिन इसकी कीमत काफी कम होगी. इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स का अधिकार गूगल के पास ही रहेगा.
गूगल के एक अधिकारी के मुताबिक गूगल वन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इसकी कीमत अभी तक तय नहीं की गई है जिसकी वजह से इसके लॉन्च में देरी हो रही है लेकिन इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा. गूगल की कोशिश है कि गूगल वन की कीमत 100 डॉलर के करीब रखी जाए. हालांकि गूगल और उसके हार्डवेयर पार्टनर्स के बीच इस मुद्दे पर बात चल रही है.
इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन के फीचर्स क्या होंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक माइक्रोमैक्स के फोन में क्वॉलकॉम चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.