आईफोन 6 और 6 प्लस ने सफलता के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं लेकिन अब उनके नाम एक और कीर्ति जुड़ गई है. इनके कैमरे सबसे बढ़िया माने जा रहे हैं. कैमरा स्पेलिस्ट DxO लैब्स ने यह निष्कर्ष निकाला है. उसने कई तरह के बेंचमार्क पर काम करने के बाद यह बताया है.
DxO लैब्स के विशेषज्ञों ने इसके लिए कई तरह के मानदंडों का सहारा लिया और उन्होंने बताया कि इसका कैमरा दरअसल सोनी एक्सपीरिया Z3 के कैमरे से भी बेहतर है. हैरानी की बात यह है कि आईफोन 6 का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि सोनी एक्सपीरिया का 20.7 मेगापिक्सल का है. इसका कारण यह बताया गया है कि आईफोन 6 का कैमरा सभी दृष्टियों से बेहतर है यानी उसका एक्पोजर शानदार है, ऑटोफोकस प्रभावशाली है और यह कम या ज्यादा रोशनी में बढ़िया तस्वीरें लेता है. इससे खींचे गए फोटो में रंग बिल्कुल नैचुरल आते हैं और उनका पूरा डिटेल होता है. इनमें फ्लैश काफी अच्छी तरह काम करता है और यह इनडोर शूटिंग के उपयुक्त है.
इनके वीडियो का प्रदर्शन भी बेहतरीन बताया गया है. इनका ऑटोफोकस बहुत फास्ट और सटीक है. इसमें तस्वीरें स्थिर रहती हैं.