scorecardresearch
 

FB ने किया कोर्टाना और सीरी जैसा पर्सनल असिस्टेंट फीचर M का ऐलान

फेसबुक मैसेजिंग और प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने फेसबुक मैसेंजर की एक नई सर्विस का ऐलान किया है जिसका नाम M होगा. M फेसबुक मैसेंजर का पर्सनल असिस्टेंट फीचर होगा जो आपके बताए हुए काम करेगा.

Advertisement
X
Facebook M
Facebook M

फेसबुक मैसेजिंग और प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने फेसबुक मैसेंजर की एक नई सर्विस का ऐलान किया है जिसका नाम M होगा. M फेसबुक मैसेंजर का पर्सनल असिस्टेंट फीचर होगा जो आपके बताए हुए काम करेगा. मार्कस के मुताबिक फेसबुक का यह नया फीचर आपके लिए सामान खरीदेगा, किसी को गिफ्ट देगा और साथ ही आपके रिजर्वेशन और अपॉइंटमेंट भी बुक कराएगा.

Advertisement

फेसबुक का M आर्टिफीसियल  इंटेलिजेंस पर बना एक पर्सनल असिस्टेंट फीचर है जो कमोबेश माइक्रोसॉफ्ट के कोर्टाना और एपल के सीरी जैसे ही काम करता है. फेसबुक मैसेंजर के फीचर M से आप यह भी पूछ सकते हैं कि अपने दोस्तों को क्या बर्थडे गिफ्ट दें, या फिर आपको कोई रेस्त्रां ढूंढना या फिर रिजर्वेशन और अपॉइंटमेंट बुक कराना है तो यह भी आप M से पूछ सकते हैं .

फेसबुक मैसेंजर के नए फीचर M से कुछ भी पूछने के लिए आपको M के लिए बने कमांड्स मैसेंजर में लिखने होंगे. उदाहरण के तौर पर आप M के द्वारा अपने किसी खास का बर्थडे सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं. M आपको रेस्त्रां में टेबल बुक करने से ले कर लोकेशन तक की कैब भी बुक कर देगा

यह सर्विस एपल,माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर बने सीरी,कोर्टाना और गूगल नाउ जैसा ही है, फर्क सिर्फ इतना है कि उनमें कमांड देने के लिए आपको बोलना होता है और इसमें कमांड देने के लिए आपको मैसेंजर में लिखना पड़ेगा.

Advertisement

देखें फेसबुक मैसेजिंग और प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस का वह फेसबुक पोस्ट जिसमें उन्होंने फेसबुक मैसेंजर के M  फीचर के बारे में बताया है.

Today we're beginning to test a new service called M. M is a personal digital assistant inside of Messenger that...

Posted by David Marcus on Wednesday, August 26, 2015

Advertisement
Advertisement