सोशल नेटवकिंग वेबसाइट फेसबुक ने बुनियादी ऑनलाइन सेवाओं के लिए नया नि:शुल्क इंटरनेट एप्प गुरुवार को पेश किया. इसकी मदद से दुनियाभर के मोबाइल फोन उपयोक्ता हेल्थ, रोजगार व स्थानीय सूचनाएं बिना डेटा शुल्क के हासिल कर सकेंगे.
यह एप्प internet.org सबसे पहले जांबिया में एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी दुनिया के अन्य हिस्सों भी इसे पेश करेगी. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि internet.org का उद्देश्य दुनियाभर में सस्ती इंटरनेट पहुंच उपलब्ध कराना है.