फेसबुक ने एक और नया फीचर शुरू किया है. यह फीचर फेसबुक मैसेंजर में है, जिससे फ्री फोन कॉल किया जा सकेगा. यह सेवा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर ही चल सकेगी.
फेसबुक मैसेंजर का यह नया फ्री कॉलिंग फीचर तभी काम करेगा, जब फोन करने और फोन सुनने वाले के पास एंड्रॉयड होगा. फेसबुक मेसेंजर के चैट में जाने के बाद फ्रेंड इन्फो में जाकर फ्री कॉल के विकल्प को चुनना होगा.
फेसबुक मैसेंजर में पहले से ही चैट, फोटो और वॉयस संदेश शेयर करने का फीचर है.
इससे पहले भी कई ऐसे एप्लिकेशन हैं जो फ्री फोन कॉलिंग की सुविधा देते हैं. इनमें वीबर, वी-चैट, और लाइन पहले से काफी लोकप्रिय हैं.