रिपोर्ट के मुताबिक Facebook एक नए मैसेजिंग ऐप पर काम कर रहा है. इस मैसेंजर ऐप का नाम Thread होगा. बताया जा रहा है कि इसे कंपनी इस तरह डिजाइन कर रही है कि क्लोज फ्रेंड्स यहां एक दूसरे को जानकारियां शेयर कर सकें.
The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक Facebook का Thread मैसेजिंग ऐप Intagram यूजर्स के लिए है. ये इंस्टाग्राम मैसेंजर के तौर पर भी यूज किया जा सकेगा. Thread ऐप में लोकेशन, स्पीड और बैटरी लाइफ जैसी छोटी से छोटी पर्सनल जानकारी क्लोज फ्रेंड्स के साथ लोग शेयर कर सकते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रहा है और ये Instagram के क्लोज फ्रेंड के बीच कम्यूनिकेशन को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. हालांकि अभी तक फेसबुक ने किसी Thread ऐप को लॉन्च करने के बारे में कुछ नहीं कहा है.
दरअसल फेसबुक चाहता है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय इंस्टाग्राम ऐप पर दें. वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐवरेज स्नैपचैट यूजर्स ऐप के अंदर इंस्टाग्राम से ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं. इसलिए शायद कंपनी स्टैंडअलोन थ्रेड ऐप ला कर यूजर को और भी इंगेज करना चाहती है.
गौरतलब है कि फेसबुक ने जनवरी में तीनों प्लेटफॉर्म के मर्जर के प्लान के बारे में बताया है. इस मर्जर प्लान के तहत कंपनी WhatsApp, Messenger और Instagram को क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सर्विस बनाने का काम करेगी. यानी वॉट्सऐप से सीधे मैसेंजर या इंस्टाग्राम पर मैसेज किया जा सकेगा और इसी तरह इंस्टा और मैसेंजर से वॉट्सऐप पर मैसेज किए जा सकेंगे.