गूगल प्रोजेक्ट Ara के तहत 2012 से मॉड्यूलर स्मार्टफोन बना रहा है जिनके
2016 तक बाजार में आने की संभावना है. इसी बीच Fairphone ने दावा किया है
कि उसने दुनिया का पहला मॉड्यूलर स्मार्टफोन बना लिया है और दिसंबर से इसकी
बिक्री भी शुरू हो जाएगी.
इस स्मार्टफोन की खासियत यह होगी कि इसे कोई भी आसानी से खोल कर रिपेयर कर सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपका स्मार्टफोन खराब हो गया है या फिर उसमें से आवाज नहीं आ रही है तो आपको इसे ठीक करवाने के लिए सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आप इसे घर पर ही आसानी से खोलकर रिपेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BlackBerry Priv की प्री-बुकिंग शुरू
क्या हैं फीचर्स
एंड्रॉयड 5.1 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2gb रैम के साथ स्नैपड्रैगन 801SoC प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन लगाई गई है. 2,420 mAh की बैट्री वाले इस मॉड्यूलर फोन में 32GB इंटरनल मेमोरी लगी है और इसमें दो माइक्रो सिम लगाए जा सकते हैं.
इस फोन की कीमत EUR 529 (लगभग 38,000 रुपये) रखी गई है. इस फोन के लॉन्च के साथ गूगल के लिए इससे बेहतर मॉड्यूलर फोन लॉन्च करने चुनौती और भी बढ़ गई है. गौरतलब है कि गूगल मॉड्यूलर स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख लगातार बढ़ा रहा है.
क्या है मॉड्यूलर स्मार्टफोन
यह स्मार्टफोन अलग अलग ब्लॉक्स के बने होते हैं जिन्हें आसानी से रिपेयर या अपग्रेड किया जा सकता है. इस फोन से रिपेयरिंग का पैसा तो बचेगा ही, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कचरे भी कम होंगे.
आमतौर पर ऐसा होता है कि हम कोई फोन खोल तो लेते हैं पर उसके पार्ट्स लगाने के बाद वे काम करने बंद कर देते हैं. जबकि इस फोन के पार्ट्स को आसानी से लगाया जा सकेगा.