स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी जोल्ला खास तौर से भारत के लिए एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह फोन सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसकी खासियत यह है कि इसमें किसी तरह का कोई बटन नहीं है और इसमें सारा ऑपेरशन इशारों से होता है.
ध्यान रहे कि नोकिया फिनलैंड की ही कंपनी थी. यह हैंडसेट 1.4जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 डुअल कोर प्रॉसेसर से लैस है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का एलसीडी आईपीएस स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 960x 540 है. यह स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास का है जो काफी मजबूत है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 16जीबी स्टोरेज है.
इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का एएफ कैमरा है जबकि इसके फ्रंट में 2एमपी का कैमरा है. इससे फुल हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है.
इसमें 4जी, 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ भी है. यह ऐंड्रॉयड एप्स को सपोर्ट करता है. इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है और 9 घंटे का टॉक टाइम देती है. इसकी मोटाई 9.9 मिमी है और वज़न 141 ग्राम है. यह जल्द ही स्नैपडील पर मिलेगा, लेकिन अभी तक इसकी कीमत की घोषणा नहीं हुई है.