scorecardresearch
 

स्पाइस ने पेश किया बेहद सस्ता मोबाइल फोन Mi – FX 1

स्पाइस रिटेल ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित अपना पहला फोन Mi– FX1 पेश कर दिया है. 3.5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत महज 2,299 रुपये है.

Advertisement
X
स्पाइस मोबाइल फोन
स्पाइस मोबाइल फोन

स्पाइस रिटेल ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित अपना पहला फोन Mi– FX1 पेश कर दिया है. 3.5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत महज 2,299 रुपये है.

Advertisement

यह 1 जीएचजेड प्रॉसेसर से लैस है और इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की ओर है, जबकि फ्रंट में 1.3 मेगापिक्सल कैमरा है. इसमें 2जी कनेक्टिविटी है और डुअल सिम की भी व्यवस्था है. इसके रैम के बारे में कंपनी ने कोई सूचना नहीं दी है और न ही इंटरनल स्टोरेज के बारे में.

इसमें फेसबुक और ट्विटर पहले से है. फायरफॉक्स मार्केटप्लेस से आप इसमें और भी ऐप डाल सकते हैं. यह हिन्दी, बांग्ला और तमिल भाषाओं को सपोर्ट करता है. यह 29 अगस्त से मिलने लगेगा और इसे ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर बेचा जाएगा. बाद में वह स्पाइस के स्टोर में भी मिलेगा.

खास बातें-
*स्क्रीन- 3.5 इंच (320x480 पिक्सल), एचजीवीए टच स्क्रीन
*सिम- डुअल सिम (2G+2G)
*प्रॉसेसर- 1जीएचजेड प्रॉसेसर
*ओएस- फायरफॉक्स
*कैमरा- 2एमपी रियर, 1.3 एमपी फ्रंट
*अन्य फीचर- 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ
*कीमत- 1,299 रुपये

Advertisement
Advertisement