मोजिला ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का डेवलपर्स प्रिव्यू वर्जन लॉन्च
किया है, जिसे एंड्रॉयड में लॉन्चर की तरह यूज किया जा सकता है. इसकी
खासियत यह है कि इस ओएस को यूज करने के लिए अपने स्मार्टफोन के ROM को
फ्लैश नहीं करना होगी बल्कि इसे एंड्रॉयड एप की तरह यूज कर सकते हैं.
नया डेवलपर प्रिव्यू को कंपनी के ऑफिशियल वेसबाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ओएस में आपको नए तरह का यूजर इंटरफेस मिलेगा साथ ही इसमें एंड्रॉयड के मुकाबले सिक्योरिटी की ज्यादा सुविधा भी मिलेंगी. कंपनी के इस कदम से इस ओएस के ज्यादा से ज्यादा फीडबैक मिलेंगे जिससे इस ओएस को और भी बेहतरीन बनाया जा सकेगा.
हाल ही में मोजिला ने फायरफॉक्स ब्राउजर में नए फीचर्स ऐड किए हैं जिनसे ब्राउजिंग पहले से ज्यादा सिक्योर हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि आप इस नए ओएस में फायरफॉक्स ब्राउजर के नए सिक्योरिटी फीचर्स को भी यूज कर सकते हैं.
एंड्रॉयड में कैसे करें इस नए फायरफॉक्स ओएस को इंस्टॉल
यहां क्लिक करके मोजिला की ऑफिशियल वेबसाइट से इसका APK फाइल डाउनलोड करें. इसके बाद आपको इंस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा. इंस्टॉल करने के बाद इस डिफॉल्ड लॉन्चर की तरह यूज कर सकते हैं.
मिलेंगे ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स
इस ओएस में एंड्रॉयड से ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ब्राउजिंग प्राइवेसी, Do Not Track और एप परमिशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. गौरतलब है कि एंड्रॉयड में दूसरे मोबाइल ओएस के मुकाबले कम सिक्योरिटी फीचर्स और कस्टमाइजेशन की सुविधा है जिससे दूसरी ओएस कंपनीयां फायदा उठा कर एंड्रॉयड को टक्कर देने की तैयारी में हैं.