जब महान वैज्ञानिक न्यूटन के सामने एप्पल गिरा, तो उन्हें गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत पता चला. लेकिन जब जैक चौकसे के हाथ से एप्पल गिरा, तो उन्हें इसी गुरुत्वाकर्षण पर बहुत गुस्सा आया. जब आपके हाथ में कुछ कीमती हो, तो थोड़ा संयम रखना चाहिए. पुराने लोगों का यह जुमला नया आईफोन खरीदने वाले जैक कुकसे के लिए बिल्कुल मुफीद बैठता है.
जनाब रात भर लाइन में लगे रहे ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एप्पल स्टोर के सामने. मेहनत रंग लाई और जैक वो पहले शक्स थे, जिन्हे पर्थ एप्पल स्टोर से आईफोन 6 मिला. मीडिया को अपना आईफोन दिखाने की बेचैनी में जैक ने डब्बे से फोन निकाला, मगर अरे...ये क्या, फोन उछलकर गिरा जमीन पर. बेचारे जैक का कलेजा मुंह को आ गया और टीवी रिपोर्टर की हंसी नही रुक पा रही थी. जैक ने कहा 'जब फोन जमीन पर गिरा, तो बहुत दुख हुआ. ये सब कैमरे में कैद हो रहा था, तो मुझे लगा इस पर मेरी थोड़ी खिंचाई होगी'.
ये विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. खुद जैक कहते हैं कि उन्होंने नहीं सोचा था कि ये इतना पॉपुलर हो जाएगा. जैक का कहना है अब वो अपने नए आईफोन के साथ समय बिताना चाहते हैं.
गौरतलब है कि दुनिया भर में आईफोन 6 के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. लोग रात-रातभर दुकानों के आगे कतार में खड़े हो रहे हैं. आईफोन खरीदने के लिए लोग लंबी यात्राएं कर रहे हैं. साउथ कोरिया के किम सियोल से पर्थ सिर्फ आईफोन खरीदने आए हुए हैं. वो चार दिनों से एप्पल स्टोर के सामने ही रह रहे हैं.
किम ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि नए आईफोन के लिए वो बहुत उत्साहित हैं. किम कहते हैं 'मैं अपने छह दोस्तों के साथ लाइन में लगा हूं. ये आईफोन पिछले मॉडलों से बड़ा और बेहतर है'.आईफोन के दोनो मॉडल बड़ी स्क्रीन साइज के हैं. आईफोन 6 की स्क्रीन 4.7 इंच की है, वही आईफोन 6 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच की हैं. एप्पल को अब तक आईफोन के लिए चार मिलियन बुकिंग फोन के आने से पहले ही हो चुके है.