स्पेन की मोबाइल निर्माता कंपनी BQ ने भारत में Ubuntu ओएस वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. BQ ने इस फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए स्नैपडील के साथ करार किया है. यह स्मार्टफोन भारत का पहला Ubuntu ओएस बेस्ड स्मार्टफोन होगा.
कंपनी इस महीने के आखिर तक यह फोन भारतीय बाजार में पेश कर करेगी . Ubuntu ओएस के इस स्मार्टफोन का नाम Aquaris E4.5 और Aquaris E5 होगा. कंपनी ने इस फोन को इसी साल जनवरी में यूरोप में लॉन्च किया है.
भारतीय बाजार में Aquaris E4.5 की कीमत 11,999 रुपये और Aquaris E5 की कीमत 13,499 रुपये होगी. Aquaris E4.5 फोन में 1GB रैम के साथ मीडियाटेक का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा होगा. इस फोन की डिस्पले 5 इंच की होगी. इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा जिसमें बीएसआई लेंस लगा होगा. दोनो मॉडल के फोन दो सिम सपोर्ट करेंगे और सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे.
Ubuntu का यह फोन उन लोगों को खासा पसंद आएगा जो अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह से कस्टमाइज करके रखना चाहते हैं.
Linux ओएस के शौकीनों के लिए यह फोन खासा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि Ubuntu ओएस Linux बेस्ड ओएस है जिसमें Linux ओएस की तमाम खुबियां मौजूद होती हैं. प्रोग्रामर्स इस फोन में टेस्टिंग और प्रोग्रामिंग का काम आसानी से कर सकेंगे.