scorecardresearch
 

ये पांच बातें जो Galaxy S9 को बनाती है शानदार स्मार्टफोन

क्या Samsung Galaxy S9 को इस साल का बेस्ट एंड्रॉड स्मार्टफोन कह सकते हैं? क्या इस स्मार्टफोन में वो सभी फीचर्स और खूबियां हैं जो इसे बेस्ट स्मार्टफोन की कैटिगरी में लाती हैं? आइए जानते हैं...

Advertisement
X
Galaxy S9
Galaxy S9

Advertisement

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy S9 लॉन्च किया है. इसे मैने हफ्ते भर तक यूज किया है. इस आधार पर आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बाते जाननी चाहिए. क्योंकि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो शायद इससे आप Galaxy S9 को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. चाहे हार्डवेयर की बात हो या सॉफ्टवेयर की दोनों ही डिपार्टमेंट में यह स्मार्टफोन शनदार है.

पांच चीजें जो Galaxy S9 को बनाती हैं शानदार

डिस्प्ले

इसमें कंपनी ने OLED डिस्प्ले यूज किया है और इसकी क्वॉलिटी शानदार है. इसमें 5.8 इंच की स्क्रीन है जो देखने में किसी भी दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बेहतर लगती है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है और कर्व्ड एज की वजह से डिस्प्ले की खूबसूरती डबल हो जाती है. डिस्प्ले का व्यूइंग ऐंगल जबरदस्त है और ब्राइटनेस इस सेग्मेंट का बेस्ट कह सकते हैं. स्मार्टफोन को होल्ड करते ही पहली चीज आप इसके डिस्प्ले की खूबसूरती को नोटिस करेंगे.

Advertisement

परफॉर्मेंस

डिस्प्ले के बाद दूसरी चीज़ जो आप इस स्मार्टफोन में नोटिस करेंगे वो है इसकी सुपर फास्ट परफॉर्मेंस. इस स्मार्टफोन में बेस्ट इन क्लास प्रोसेसर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है. मल्टी टास्किंग, गेमिंग और वीडियो में हमारा अनुभव शानदार रहा है. कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से गेमिंग और वीडियो का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो जाता है. फोन लैग नहीं करता चाहे आप कितने भी हेवी ऐप्स चला लें. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी स्मूद है और ऐप लोडिंग टाइम भी काफी कम है ताकि टैप करते ही ऐप के कॉन्टेंट आपको दिखने लगते हैं. अब तक के यूज में इस स्मार्टफोन में हैंग होने या किसी तरह के लैग की समस्या नहीं आई.

कैमरा

इस स्मार्टफोन एक रियर कैमरा दिया गया है. DSLR से इंस्पायर हो कर कंपनी ने इसमें डुअल अपर्चर लेंस दिया है जो किसी भी स्मार्टफोन को खास बना सकता है. फोटो को बेहतर बनाने के लिए यह इमेज की नॉइज को कम करता है और इसे दूसरे से बेहतर बनाता है.  12 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है. अपर्चर की बात करें तो इससे आप या तो f/2.4 या f/ 1.5 के साथ फोटोग्राफी कर सकते हैं.

Galaxy S9 से क्लिक की गई तस्वीरें देखने में शानदार लगती हैं और कलर्स आंखों को नहीं चुभते. डुअल अपर्चर का फायदा ये मिलता है कि ज्यादा रौशनी वाले ऑब्जेक्ट को क्लिक करने पर पर f/2.4 यूज होता है, जबकि कम रौशनी में तस्वीर क्लिक करने पर कैमरा खुद से f/1.5 अपर्चर को एनेबल करता है जिससे कम रौशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है. यानी रौशनी कम हो या ज्यादा इंडोर या आउटडोर. इस कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें काफी शानदार लगती हैं.  

Advertisement

सुपर स्लो मो

सुपर स्लो मोशन फीचर भी कमाल का है आप इससे 960 फ्रेम प्रति सेकंड्स की दर से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग के बाद इसे देखना एक अलग अनुभव है. सुपर स्लो मोशन वीडियो की क्लैरिटी भी शानदार है.

Bixby लाइव ट्रांस्लेशन

सैमसंग का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट बिक्सबी Galaxy S9 के साथ और भी बेहतर अनुभव देता है. खास कर इसका लाइव ट्रांस्लेशन फीचर. कैमरा ऑन करके किसी भी प्रिटेड टेस्क्ट पर कैमरे को रखें और गूगल ट्रांस्लेशन के जरिए उस पर लिखे शब्दों को ट्रांस्लेट कर दिया जाता है. हालांकि ऐसे और भी थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो ये फीचर देते हैं, लेकिन Galaxy S9 के साथ आपको कैमरे में ही बिल्ट इन फीचर मिलता है.

Advertisement
Advertisement