Flipkart के बिग बिलियन डेज सेल में आज से मोबाइल और एक्सेसरीज पर भारी छूट दी जा रही है. ऐसे में स्मार्टफोन 1,500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं.
हाल ही में लॉन्च हुए Moto X Play के दाम इस सेल में 1,500 रुपये तक कम हुए हैं. साथ ही 35,000 रुपये कीमत वाला Nexus 6 अब 30,000 रुपये में मिल रहा है.
कुछ खास डील, जो होंगी आपके लिए फायदेमंद
iPhone 6 16GB: इस फोन की कीमत 41,999 रुपये है लेकिन यह फिलहाल 39,999 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह iPhone 6 के 64GB वैरिएंट में भी छूट मिल रही है.
Asus ZenFone 2(4GB रैम): इस स्मार्टफोन की असल कीमत 18,999 रुपये है और यह इस सेल में 16,499 रुपये में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 2,500 रुपये की छूट दे रही है.
Mi 4i: इस फोन की असल कीमत 12,999 रुपये है जिसपर 23 फीसदी की छूट दी जा रही है अब यह 9,999 रुपये का मिल रहा है.
Moto E (Gen 2): इसकी असल कीमत 5,999 रुपये है जो 4,747 रुपये में मिल रहा है.
Honor Powerbank(1300mAh): इस पावरबैंक में 28 फीसदी की छूट दी जा रही है जो 999 रुपये में मिल रहा है.
इसके अलावा हेडफोन, एंटी वायरस, मोबाइल कवर, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और स्मार्टवॉच पर भी छूट दी जा रही है.