ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Big Shopping Days की शुरुआत हो चुकी है. कई प्रोडक्ट कैटिगरीज पर छूट मिल रही है. इनमें एक कैटैगिरी स्मार्टफोन भी है जिसकी डील्स के बारे में हम आपको बताते हैं. इस सेल में कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर अच्छी डील मिल रही है. इनमें से कुछ पर 5,000 रुपये तक का भी डिस्काउंट मिल रहा है.
Redmi Note 5 Pro पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
ये भले ही थोड़ा पुराना हो चुका है, लेकिन Xiaomi का ये स्मार्टफोन अच्छा है. 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद यह 11,999 रुपये में मिलेगा.
Mi A2 पर 6,500 रुपये का डिस्काउंट
अगर आपको प्योर या स्टॉक एंड्रॉयड यूज करने का मन है और गूगल पिक्सल के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगा सकते हैं तो MI A2 आपके लिए एक अच्छा पैकेज है. क्योंकि इसकी कीमत इस सेल में कम हो गई है. इसे आप 11,490 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
Realme 2 Pro पर 4,500 रुपये तक की छूट
Realme 2 Pro की असल कीमत 14,990 रुपये है. सेल के दौरान इसे आप 10,990 रुपये में खरीद सकते है. इसके दूसरे वेरिएंट पर भी छूट है आप चेक कर सकते हैं.
Oppo K1 पर 4,000 रुपये तक की छूट
यह शायद सबसे सस्ता अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन है. Oppo K1 को आप फ्लिपकार्ट की इस सेल मे 14,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें Snapdragon 660 प्रॉसेसर दिया गया है और अडंर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.
Nokia 5. 1 Plus पर 5,200 रुपये की छूट मिल रही है. इसके साथ ही Asus Max Pro M2 पर 4,000 रुपये की छूट और Vivo Y81 पर लगभग 6000 रुपये की छूट मिल रही है.
Flipkart Big Shopping Days के इन ऑफर्स पर एचडीएफसी कार्ड के जरिए आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं. यह सेल 15 मई से लेकर 19 मई तक चलेगी.