आज यानी 18 जुलाई 2019 को फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल का आखिरी दिन है. इस सेल की शुरुआत इसी हफ्ते सोमवार को हुई थी. फ्लिपकार्ट की ओर से इस सेल का आयोजन ऐमेजॉन के प्राइम डे सेल से मुकाबले के लिए किया गया था. क्योंकि ऐमेजॉन की ओर से 48 घंटों के लिए प्राइम डे सेल का आयोजन किया गया था. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल के शुरुआत से ही मोबाइल फोन्स, LED TVs, स्पीकर्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इनमें से कुछ डील्स के स्टॉक खत्म हो गए हैं तो कुछ स्टॉक अभी भी बचे हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट ने SBI बैंक के साथ साझेदारी भी की है, जिसके तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
स्मार्टफोन्स पर ये हैं बेस्ट डील्स:
Redmi Note 7S (3GB, 32GB) को सेल के दौरान 10,999 रुपये की कीमत की जगह 9,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस स्मार्टफोन पर 9,500 रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं.
हुआवे के सब-ब्रांड हॉनर के Honor 8C स्मार्टफोन की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डे सेल के दौरान 12,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत ग्राहक 7,350 रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड वाले ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं.
Honor 20i की बात करें तो ये कंपनी के Honor 20 सीरीज का किफायती स्मार्टफोन है, इसे फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन ही पेमेंट करना होगा. इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक 13,500 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं.
अंत में Realme 3 Pro की बात करें तो ग्राहक सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की जगह 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि ये डिस्काउंट काफी कम है, ग्राहक चाहें तो इसके साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही ग्राहक SBI क्रेडिट के जरिए पेमेंट कर 10 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं.