फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल की वापसी हो अगले हफ्ते फिर होने जा रही है. इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन कंपनी 15 मई से लेकर 19 मई तक बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन करने जा रही है. इस सेल का आयोजन 15 मई से लेकर 19 मई के बीच किया जाएगा. फिलहाल सेल से पहले फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, कैमरे और स्पीकर्स जैसे और ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स का टीजर जारी किया है.
इस 5 दिवसीय सेल के दौरान छोटे फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकेंगे. साल 2019 का ये पहला फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल है. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज टीजर पेज के मुताबिक कुछ स्मार्टफोन्स को सेल के दौरान सबसे कम कीमत पर सेल किया जाएगा. पेज के मुताबिक सैमसंग Galaxy J6 को अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. इसी तरह फ्लिपकार्ट के मुताबिक Asus ZenFone Max Pro M1 को सबसे कम कीमत 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा.
iPhone XR और दूसरे iPhone मॉडलों पर भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसका खुलासा बाद में किया जाएगा. फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल के दौरान Realme C1 को 6,999 रुपये में (MRP 8,999 रुपये) और Oppo K1 (4GB, 64GB) को 14,490 रुपये (MRP 18,990 रुपये) में ग्राहक खरीद पाएंगे.
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Nokia 5.1 Plus को 13,199 रुपये की जगह 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा. वहीं Nokia 6.1 Plus (4GB, 64GB) को डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में सेल किया जाएगा. सेल में हॉनर के भी स्मार्टफोन्स मौजूद होंगे. यहां Honor 10 Lite (4GB, 64GB) को 12,999 रुपये, Honor 9 Lite को 7,999 रुपये और Honor 8X को 14,999 रुपये में सेल किया जाएगा.
फ्लिपकार्ट में इस दौरान फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हाल ही में लॉन्च किए गए Realme 3 Pro, Redmi Note 7 Pro और Realme C2 की बिक्री होगी. इनमें कोई डिस्काउंट तो नहीं मिलेगा, लेकिन बंडल ऑफर जरूर देखने को मिलेंगे. इसी तरह कई और कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर ढेरों डील्स और डिस्काउंट देखने को मिलेंगे. बाकी ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर जाकर देखे जा सकते हैं.