फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल जारी है. इस सेल की आखिरी तारीख 19 मई है. इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. बहरहाल स्मार्टफोन्स पर डील्स की बात करें तो कोई बेहतरीन डील नहीं है. सारे डील्स वैसे ही हैं जो पहले भी देखे जा चुके हैं. लेकिन स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई गैजेट्स अच्छे डिस्काउंट के साथ सेल किए जा रहे हैं. हम आपको यहां स्मार्टफोन्स समेत कई और गैजेट्स पर टॉप 10 डील्स की लिस्ट दे रहे हैं.
- GPS वाले Apple Watch Series 3 को सेल के दौरान 23,900 रुपये में सेल किया जा रहा है, हालांकि लेटेस्ट वेरिएंट Apple Watch Series 4 है. फिर भी GPS सपोर्ट वाली ये वॉच एक बेहतरीन डील है. हालांकि एक दिक्कत ये है कि ये केवल iPhone के साथ ही इंटीग्रेट होता है.
- Nokia 5.1 Plus को 7,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को भारत में 11,000 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें डुअल रियर कैमरा, MediaTek Helio P60 प्रोसेसर, 5.8-इंच स्क्रीन, 3GB रैम और एंड्रॉयड वन सॉफ्टवेयर मिलता है.
- फ्लिपकार्ट से सेल के दौरान Apple iPad (6th Gen) को 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. यदि आप कोई टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो इस iPad को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस 6th जनरेशन iPad को भारत में 28,000 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐसे में ये यहां फ्लैट 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें A10 प्रोसेसर और 9.7-इंच डिस्प्ले मिलता है.
- Google Home Mini को सेल के दौरान 2,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये गूगल के स्मार्ट ईकोसिस्टम में एंटर करने का सबसे सस्ता रास्ता है. इसमें गूगल असिस्टेंट मिलता है और ये वॉयस कमांड से चलता है. भारत में इसे 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
- Xiaomi Mi Band HRX Edition को फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसे भारत में 1,799 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें अच्छी बैटरी, वाटर रेसिस्टेंट फीचर और छोटी OLED स्क्रीन मिलती है.
- Google Pixel 3A को भारत में हाल ही में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड्स पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर 35,999 रुपये में इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं.
- Nikon D3500 को 25,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. अगर आप अपना पहला DSLR खरीदना चाहते हैं तो Nikon के इस DSLR को फ्लिपकार्ट पर 18-55mm लेंस के साथ 25,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. पहले इसकी कीमत 35,000 रुपये के आसपास थी.
- Realme 2 Pro को फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान 10,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें 4GB रैम, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज मिलेगा. ये काफी सफल स्मार्टफोन्स में से एक रहा है.
- Samsung Galaxy Note 8 को सेल में 36,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये एक पुराना स्मार्टफोन है. फिर भी ये एक पूरी तरह हाई-एंड स्मार्टफोन है, जिसे अब 36,990 रुपये में किया जा रहा है. यानी ये कीमत लॉन्चिंग वाली कीमत से आधी है. अगर आप स्टाइलस पसंद करते हैं तो इस पुराने स्मार्टफोन में पैसा लगा सकते हैं.
- Xiaomi Poco F1 को सेल में 20,999 रुपये में बेचा रहा है. इसका एक सस्ता वेरिएंट 19,999 रुपये में भी सेल किया जा रहा है, लेकिन हम आपको सुझाव देंगे कि 128GB वेरिएंट को खरीदें, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है. यहां आपको हाई-एंड स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है.