ये जानकारी पहले ही सामने आ गई थी कि 15 मार्च को Moto G5 Plus को भारत में लॉन्च होगी. अब खबर आई है कि ये एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगा और संभावना ये भी है कि 15 मार्च को लॉन्चिंग के साथ ही सेल पर आ जाए. कंपनी ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर भी की है. आपको बता दें मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G5 और Moto G5 Plus को लॉन्च किया था.
Samusng ने लॉन्च किया Galaxy C5 Pro, जानें फीचर्स
We're sending a whole lot of love your way @Flipkart. Make way for the ultimate #MotoG5Plus! It is time to #Uncompromise! pic.twitter.com/QQ0i3jkWOR
— Moto India (@Moto_IND) March 7, 2017
फिलहाल Moto G5 Plus के भारतीय कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसे 279 यूरो (लगभग 15,300 रुपये ) में लॉन्च किया गया था, ऐसे में माना जा सकता है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास होगी.
Moto G5 Plus में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है . इसमें 3GB और 4GB रैम वैरिएंट के साथ 32GB और 64GB इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
पहले जैसा नहीं रहा गूगल ट्रांसलेट, अब करेगा पूरे वाक्य का अनुवाद
फोटोग्राफी के लिए इसमें कंपनी ने सबसे एडवांस्ड कैमरा देने का दावा किया है. इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है दो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और कंपनी ने इसमें टर्बोपावर चार्जिंग दिया है. दावा किया जा रहा है कि यह 15 मिनट में काम भर बैटरी चार्ज कर देगा.