Flipkart आज रात 12 बजे यानी 5 अक्टूबर से अपने फेस्टिव धमाका डेज़ की शुरुआत करने जा रहा है. इससे पहले फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ने ही बड़े आयोजन किया था. अब फ्लिपकार्ट से पहले यानी आज से ही अमेजन ने अपने ग्रेट आयोजन सेल की दोबारा शुरुआत की है. मध्यरात्रि से शुरू होने जा रहे है फ्लिपकार्ट के सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर भी बड़े ऑफर्स मिलेंगे, यहां हम आपको उन्हीं बेस्ट ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं.
सेल के दौरान ग्राहक Samsung Galaxy S7 को 46,000 रुपये की जगह 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 (4GB) को ग्राहक मध्यरात्रि से शुरू होने वाले सेल में 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Lenovo का स्मार्टफोन तलाश रहे ग्राहक कंपनी के K8 Plus को 10,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ भी ग्राहक अपने हिस्से में कर सकते हैं. इसके अलावा Moto Z (4GB) जिसकी कीमत 39,999 रुपये है, उसे ग्राहक सेल में बड़ी छूट के साथ 19,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
जो ग्राहक बजट में सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उनके पास J3 PRO के रूप में अच्छा विकल्प है. इसे ग्राहक 8,490 रुपये की जगह 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही सेल में Redmi 4A और Mi A1 भी फ्लैश सेल के लिए मौजूद रहेंगे. फ्लपकार्ट में जो बैनर लगाया गया है उसमें सारे iPhone के मॉडलों पर भी छूट की जानकारी दी गई है.
इसी तरह Honor 8 Pro को ग्राहक 29,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल में Samsung On5 को 8,990 रुपये की जगह 5,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. मोटोरोला के कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे Moto C Plus को 5,999 रुपये में, Moto E4 Plus को 9,599 रुपये में और Moto G5 Plus को 12,999 रुपये की बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. ग्राहकों को Oppo के स्मार्टफोन्स पर भी विशेष छूट का लाभ मिलेगा.