Huawei के सब-ब्रांड Honor ने चार दिवसीय 'हॉनर डेज सेल' का आयोजन किया है. जहां कंपनी के चार पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इसका आयोजन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर किया गया है. ये सेल शुक्रवार 21 सितंबर तक जारी रहेगी.
जिन स्मार्टफोन्स पर इस सेल के दौरान ऑफर मिल रहा है उनमें Honor 9 Lite, Honor 10, Honor 9 और Honor 9i का नाम शामिल है. साथ ही कंपनी ने Honor 9N के दो नए कलर ऑप्शन- रॉबिन एग और लैवेंडर पर्पल की भी घोषणा की है.
फ्लिपकार्ट पर हॉनर डेज सेल के तहत Honor 9 Lite 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है. हालांकि इसमें 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. Honor 10 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज को 5,000 रुपये की छूट के बाद 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इस हैंडसेट की वास्तविक कीमत 32,999 रुपये है.
इसी तरह Honor 9i की बात करें तो चार कैमरे वाला ये स्मार्टफोन डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में उपलब्ध है, वहीं इसकी वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है. सेल के दौरान Honor 9N के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट, जिनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 13,999 रुपये हैं ये 1000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं.
साथ ही Honor 9N 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट दो नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 13,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन फिलहाल दो कलर ऑप्शन- सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.