scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट पर लगी है सेल, मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर 6,000 रु. तक की छूट

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा सैमसंग और iPhone पर भी छूट मिलेगी.

Advertisement
X
मोटो स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट
मोटो स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट

Advertisement

मोटोरोला ने Moto G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और इस बार ये फ्लिपकार्ट पर नहीं अमेजन इंडिया पर मिलेंगे. अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मोटोरोला के तमाम स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रही है.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लूजर फ्लिपकार्ट नंबर-1 किया. यूजर्स कह रहे हैं कि Motorola ने Moto G को फ्लिपकार्ट पर नहीं बेचने का फैसला लिया इसलिए यह वेबसाइट इसके स्मार्टफोन्स को सस्ते में बेच रही है.

हालांकि फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इस छूट को दो दिन का मोबाइल मैनिया बताया गया है. इसके तहत सिर्फ मोटोरोला ही नहीं बल्कि सैमसंग और दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी छूट दी जा रही है. लेकिन मोटोरोला के सभी फोन पर छूट मिलने से यूजर्स ने यह अंदाजा लगाया है कि फ्लिपकार्ट Moto G की वजह से बौखला गई है.

अब आपको कुछ ऑफर्स के बारे में बता दें.

  • Moto G (3rd Gen) के 16GB मॉडल में 1,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज ऑफर
  • Moto G Turbo में 2,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज ऑफर
  • Moto X Play टर्बो चार्जर के साथ 500 रुपये तक की छूट मिल रही है.
  • 29,999 रुपये का Moto X Style के 16GB वैरिएंट पर 6,000 रुपये की छूट मिल रही है . यह सिर्फ 20,999 रुपये में मिल रहा है.
  • Samsung Galaxy J5 और J7 पर भी एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं.
  • iPhone 5S यहां 19,499 रुपये का मिल रहा है. दूसरे फोन से एक्सचेंज करेंगे तो इस पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement