scorecardresearch
 

Flipkart Mobile Bonanza: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Flipkart पर स्मार्टफोन डील्स मिल रही हैं. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, कैशबैक और मोबाइल प्रोटेक्शन जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर चार दिन का Mobiles Bonanaza सेल की शुरुआत हो चुकी है. यह से 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा. इस ईयर एंडर सेल में स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. आपको अगर याद होगा तो हाल ही में फ्लिपकार्ट ने ऐसे ही सेल की शुरुआत की थी.

इस सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी डील

Honor  9N – यह स्मार्टफोन 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ था अब आप इसे सेल के दौरान 8,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इसके दूसरे वेरिएंट्स भी हैं.

Realme 2 Pro – इसकी शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है. इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Nokia 5.1 Plus – इसे आप 9,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 10,999 रुपये है.

Honor 7A – इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान आप इसे 7,499 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Advertisement
Asus ZenFone Max Pro M1 – इस स्मार्टफोन 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके सभी वेरिएंट्स पर छूट मिलेगी.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन्स की खरीदारी करने पर आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिलेगा. कंपनी ऑफर के तहत कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी दे रही है जिसके लिए आपक 99 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.

इन सब के अलावा Motorola One Power, Yu Ace, Honor 7S और Nokia 6.1 Plus भी कम कीमतों पर मिलेंगे. इस सेल में एक्स्चेंज ऑफर भी है यानी आप पुराने स्मार्टफोन को वापस करके नए स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement