scorecardresearch
 

इन पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर 20 हजार से ज्यादा की बंपर छूट

Google Pixel 2 : यह बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है और इसका कैमरा किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर है. इसकी असल कीमत 61,000 रुपये है, लेकिन इसे आप 39,999 रुपये या इससे कम में भी खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
MI MIX 2
MI MIX 2

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर 2018 Mobile Bonanza सेल चल रही है. 3 से शुरू हुई सेल की आखिरी तारीख आज ही है और यह आधी रात से खत्म हो जाएगा. इस दौरान कई पॉपुलर बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. इसलिए अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास मौका अच्छा है.  

इस सेल में मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन से लेकर महंगे स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है. इनमें सबसे खास गूगल, सैमसंग, ऐपल और शाओमी के स्मार्टफोन्स हैं जिन पर छूट मिल रही है. शाओमी का पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन Mi A1 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Google Pixel 2 : यह बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है और इसका कैमरा किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर है . इसकी असल कीमत 61,000 रुपये है, लेकिन इसे आप 39,999 रुपये या इससे कम में भी खरीद सकते हैं. यह डील आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा. एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग कर रहे हैं तो एक्स्ट्रा 8,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर भी है यानी किसी पुराने स्मार्टफोन को बदल सकते हैं और इतने पैसे कम देने होंगे.

Advertisement

Google Pixel 2 XL – यह Pixel 2 का बड़ा भाई है, इसकी स्क्रीन बड़ी है और इसमें बेजल कम से कम हैं. कैमरा एक तरह का ही है और हार्डवेयर फीचर्स भी एक जैसे ही हैं. इसकी असल कीमत 73,000 रुपये है, लेकिन आप इसे 53,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इसके साथ भी आपको वो शर्तें माननी होगी जो पिक्सल के लिए. जानकारी के लिए आप वेबसाइट देख सकते हैं.

Samsung Galaxy S7 : यह साल 2016 का बेस्ट स्मार्टफोन है और अभी भी यह इस सेग्मेंट में दूसरों से बेहतर ही. कैमरा और डिस्प्ले सानदार है. इसकी असल कीमत 43,400 रुपये है, लेकिन इसे सेल के दौरान खरीदने पर इसे आप 26,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर भी आपको एक्सचेंज ऑफर मिलेगा यानी किसी पुराने फोन के बदले में इस पर डिस्काउंट पा सकते हैं.

Xiaomi Mi Mix 2: डिजाइन के मामले में इस स्मार्टफोन का कोई तोड़ नहीं है. बेजल लेस डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की असल कीमत फिलहाल 32,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के दौरान अब इसे 18,449 रुपये में ही खरीदा जा सकता है. हालांकि इसकी एक शर्त ये है कि अगर आप One Plus 5 को एक्स्चेंज करेंगे तो ही 18,449 रुपये में मिलेगा.  हालांकि इस पर फ्लैट 5,000 रुपये का भी डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement

Samsung On Nxt : सैमसंग के इस स्मार्टफोन भी छूट मिल रही है. 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन को आप 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन इस ऑफर के तहत आपको इस फोन पर भी 1,000 रुपये की छूट मिलेगी.

Mi A1 – 4GB रैम, 64GB मेमोरी और डुअल कैमरे वाले इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है.

Advertisement
Advertisement