फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई थी और आज यानी 29 दिसंबर को सेल का आखिरी दिन है. इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. साथ ही आपको बता दें SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन्स के 2018 सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस सेल के तहत कुछ ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इस चार दिवसीय सेल का आज अंतिम दिन है और इस दौरान Google Pixel 3 और Google Pixel 3XL 4,500 पर रुपये तक की छूट दी जा रही है. साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.
Google Pixel 3
इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 71,000 रुपये की शुरुआती कीमत में हुई थी. सेल में इस स्मार्टफोन (64GB) की बिक्री 66,500 रुपये में हो रही है. वहीं 128GB वेरिएंट को ग्राहक 75,500 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही यहां 18,300 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. यहां ग्राहकों को प्रतिमाह 5,542 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है.
Google Pixel 3XL
ये स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं. ये दोनों वेरिएंट्स सेल में क्रमश: 78,500 रुपये और 87,500 रुपये में उपलब्ध हैं. Pixel 3 की ही तरह Pixel 3XL पर भी 18,300 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां ग्राहकों को 7,292 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती कीमत पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.