फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. सेल की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जो 23 फरवरी तक जारी रहेगी. साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. जिन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा उनमें Realme 2 Pro, the Redmi Note 6 Pro, Asus ZenFone Max Pro M1, Asus ZenFone Max Pro M2, Realme C1 और Poco F1 का नाम शामिल है.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने सैमसंग Galaxy S10 अनपैक्ड इवेंट के लिए 'नोटिफाई मी' का बटन भी लाइव किया है, जिससे ये मालूम चलता है कि ई-कॉमर्स साइट पर इन फोन्स को उपलब्ध कराया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान Realme 2 Pro के 4GB रैम वेरिएंट को 11,990 रुपये में सेल किया जाएगा. इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत हाल ही में घटाई गई है, जिसके बाद इसका 4GB रैम वेरिएंट 12,990 रुपये में और 6GB रैम वेरिएंट 14,990 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही Realme 2 Pro के 8GB रैम वेरिएंट के भी उपलब्ध होने की उम्मीद है.
इसी तरह सेल के दौरान शाओमी का Redmi Note 6 Pro 4GB रैम वेरिएंट 1,000 रुपये डिस्काउंट में सेल किया जाएगा. इसलिए इसे ग्राहक 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 6GB रैम वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दिए जाने की उम्मीद है. फ्लिपकार्ट पर मंगलवार से शुरू होने वाले सेल के दौरान ग्राहक Poco F1 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये, Poco F1 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज को 20,999 रुपये और Poco F1 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज को 24,999 रुपये में खरीद पाएंगे. Poco F1 को भारत में 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
Asus ZenFone Max Pro M1 की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जाएगा. यानी यहां 3GB रैम वेरिएंट पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत हाल ही में कम की गई थी. इसका 3GB रैम वेरिएंट 9,999 रुपये, 4GB रैम वेरिएंट 11,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट 13,999 रुपये में सेल किया जाता है.
Asus ZenFone Max Pro M2 पर भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को मोबाइल्स बोनांजा सेल में 11,999 रुपये में सेल किया जाएगा. ZenFone Max Pro M2 को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. इसी तरह Vivo V9 Pro, Motorola One Power, Redmi Y2, Realme 2 और ऐसे ही ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. फ्लिपकार्ट पर डेडीकेटेड सेल पेज पर सारे ऑफर्स को लिस्ट किया गया है. यहां आप जाकर सारे ऑफर्स देख सकते हैं.