ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मंथ-एंड मोबाइल फेस्ट सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. ये सेल 31 जुलाई तक जारी रहेगी. ग्राहक सेल में Honor 10 Lite, Honor 7s, Honor 9i और Honor 9 Lite जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं सैमसंग Galaxy Note 9, Oppo Reno 10x Zoom और Honor 20 जैसे स्मार्टफोन्स पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. इन सबके अलावा फ्लिपकार्ट सेल पर ग्राहक Asus 6Z, Black Shark 2 और iPhone 8 Plus जैसे स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं.
मेजर डिस्काउंट्स की बात करें तो मंथ-एंड सेल में फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 3 को 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को पिछले साल 71,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसी तरह सेल में Motorola One Power को 15,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही 1,833 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि Honor 9N 4GB + 64GB वेरिएंट को अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे 8,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. आमतौर पर इसकी बिक्री 9,999 रुपये में होती है. इसी तरह सेल में Poco F1 6GB + 128GB वेरिएंट को 20,999 रुपये की जगह 18,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही यहां 3,000 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.
इस ऑनगोइंग फ्लिपकार्ट सेल में Nokia 6.1 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. आमतौर पर इसकी बिक्री 9,999 रुपये में होती है. इसी तरह Honor 10 Lite के 3GB वेरिएंट की बिक्री 12,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में की जा रही है.
ऑनर के कुछ स्मार्टफोन्स में मिल रहे डिस्काउंट्स की बात करें तो Honor 7s 2GB + 16GB वेरिएंट को 6,999 रुपये की जगह 5,499 रुपये, Honor 9i को 17,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये, Honor 9 Lite को 10,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये और Honor Play को 19,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए बता दें iPhone 8 Plus को सेल के दौरान 51,999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है. आमतौर पर इसकी कीमत 66,000 रुपये तक होती है. साथ ही यहां 1,445 रुपये प्रतिमहिने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. ऐसे ही और भी कई बड़े ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर जाकर देखे जा सकते हैं.