scorecardresearch
 

Flipkart ने स्मार्टफोन्स के लिए ऑर्डर लेना शुरू किया, डिलीवरी 20 से

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने भारत में स्मार्टफोन के लिए फिर से ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि मोबाइल कैटेगरी को देशभर में खोला जा रहा है. केवल पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ये सुविधा नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने भारत में स्मार्टफोन के लिए फिर से ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी द्वारा 25 मार्च से लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही ई-कॉमर्स दिग्गज केवल जरूरी सामानों की ही बिक्री कर रही थी. हालांकि, सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन बिक्री के लिए अनुमति दे दी है. इसी वजह से फ्लिपकार्ट ने अपने मोबाइल कैटेगरी में भी ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि मोबाइल कैटेगरी को देशभर में खोला जा रहाहै. केवल पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ये सुविधा नहीं मिलेगी.

फ्लिपकार्ट की मोबाइल कैटेगरी में Realme 6, Realme 6 Pro, Motorola Razr, Poco X2 और iQoo 3 जैसे कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपने ऐप में एक नया बैनर जारी किया है, जिससे ये पुष्टि होती है कंपनी अब स्मार्टफोन्स के लिए ऑर्डर ऐक्सेप्ट कर रही है. यूजर्स फिलहाल स्मार्टफोन्स खरीद पाएंगे, लेकिन सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक डिलीवरी केवल 20 अप्रैल से शुरू हो पाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: TikTok: अब पैरेंट्स कर पाएंगे अपने बच्चों का अकाउंट कंट्रोल

फ्लिपकार्ट द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन, नो-कॉस्ट EMI और बायबैक गारंटी अपने ग्राहकों को दी जा रही है. Oppo, Vivo, Samsung, Apple और Xiaomi जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स ऑनलाइन लिस्ट किए गए हैं. फ्लिपकार्ट ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही मोबाइल कैटेगरी को परचेज के लिए ओपन कर दिया गया है.

फ्लिपकार्ट ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और कर्नाटक को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के यूजर्स मोबाइल कैटेगरी को देख सकते हैं. इन दो राज्यों में फिलहाल सर्विस की शुरुआत नहीं की गई है. खबर लिखे जाने तक दूसरे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने अपने स्मार्टफोन कैटेगरी को ओपन नहीं किया है. आपको बता दें 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स मोबाइल फोन्स, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप और स्टेशनरी आइटम्स की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू कर सकते हैं. हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी गाड़ियों को चलने के लिए अधिकारियों से परमिशन लेना होगा.

Advertisement
Advertisement