scorecardresearch
 

Flipkart: ये हैं साल 2018 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन और फोन ब्रांड

Flipkart Smartphone sale यहां जानें वो कौन से स्मार्टफोन्स हैं जिन्होंने इस साल बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में जगह पाई.

Advertisement
X
Top Selling Smartphones Of 2018
Top Selling Smartphones Of 2018

Advertisement

साल 2018 स्मार्टफोन बाजार के लिए भी काफी खास रहा. इस साल भी तमाम कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के प्रयास किए. लेकिन अंत में बिक्री ही तय करती है कि कौन सा स्मार्टफोन लोगों को पसंद आया या यूं कहे कौन सी कंपनी ग्राहकों के बीच ज्यादा मजबूती से पकड़ बना पाई.

फ्लिपकार्ट से जानकारी हासिल कर गैजेट्स 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस साल बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन कौन से रहे. इसमें ओवरऑल और इस साल के ऑनलाइन फेस्टिव सीजन सेल की बिक्री का आंकड़ा भी शामिल है.

साल 2018 के बेस्ट सेलिंग फोन्स

फ्लिपकार्ट के मुताबिक, देश में शाओमी अभी भी टॉप सेलिंग स्मार्टफोन ब्रांड है. लेकिन इस साल कई नई कंपनियों ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है. Realme, Honor और Asus ने फ्लिपकार्ट पर साल 2018 में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है.

Advertisement

अलग-अलग स्मार्टफोन की बात करें तो फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इस साल Realme 2 के 20 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है वहीं Asus के ZenFone Max Pro M1 ने बिक्री के मामले में 10 लाख सेल का आंकड़ा छू लिया है. लोकप्रियता के संदर्भ में बात करें तो  Redmi Note 5 Pro, Redmi 5A और Honor 9 Lite का नाम टॉप पर है.   

फ्लिपकार्ट का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर मिड रेंज स्मार्टफोन्स का ज्यादा दबदबा रहा. इस सेगमेंट के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स Realme 2, Redmi Note 5 Pro, Asus ZenFone Max Pro M1 और Honor 9 Lite हैं.

फेस्टिव सेल्स के दौरान ये रहे बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स

फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी कि इस साल फेस्टिव सेल के दौरान शाओमी और रियलमी बेस्ट सेलिंग ब्रांड रहे. फ्लिपकार्ट फेस्टिव सीजन सेल्स के दौरान सबसे ज्यादा जिन स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई उनमें Redmi Note 5 Pro, Realme 2, Redmi 6, Realme 2 Pro और Redmi 5A का नाम शामिल है.

2018 के दूसरे ट्रेंड

प्रमुख शहरों के अलावा टायर-2 और टायर-3 शहरों के ग्राहकों ने Redmi 5A, Redmi Note 5 Pro, Honor 9 Lite, Realme 2 और Realme C1 जैसे स्मार्टफोन्स को सबसे ज्यादा खरीदना पसंद किया.

Advertisement
Advertisement