फ्लिपकार्ट और अमेजन दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर समर सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं. बहरहाल, हम यहां फ्लिपकार्ट के समर सेल की बात कर रहें है और आपको कुछ डील्स की जानकारी दे रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत 4 मई से हुई है जो 7 मई तक जारी रहेगी.
Realme 2 Pro: 10,990 रुपये
रियलमी ने अपने Relame 3 Pro को भले ही लॉन्च कर दिया हो लेकिन रियलमी 2 प्रो अभी भी 10,990 रुपये में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. इसे 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अच्छी बात ये है कि ये स्मार्टफोन फिलहाल ओपन सेल में मौजूद है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और लंबी बैटरी के साथ ही आकर्षक ड्यूड्रॉप डिस्प्ले भी मिलता है.
iPhone XR: 59,900 रुपये
iPhone XR की कीमत लॉन्च के बाद थोड़ी घटी थी. ऐसे में फ्लिपकार्ट वाली ये कीमत ग्राहकों को कुछ पसंद ना आए. लेकिन HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स इस स्मार्टफोन को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. यानी डिस्काउंट के बाद इसकी प्रभावी कीमत 53,910 रुपये तक हो जाएगी.
Nokia 6.1 Plus: 12,999 रुपये
HMD ग्लोबल द्वारा नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाना अभी बाकी है, लेकिन अगर कोई किफायती नोकिया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Nokia 6.1 Plus को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस से 3,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और प्रीमियम ऑल-ग्लास डिजाइन मिलता है.
Playstation 4 Slim 500GB: 22,190 रुपये
माना जा सकता है कि ये Playstation 4 पर फिलहाल सबसे बेस्ट डील है. PS4 स्लिम मॉडल 500GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 22,190 रुपये में उपलब्ध है.
Apple Watch Series 3: 23,900 रुपये
अगर आप कोई अच्छा फिटनेस स्मार्टवॉट सर्च कर रहे हैं तो ऐपल के ऐपल वॉच सीरीज 3 को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट समर सेल के दौरान इसे 23,900 रुपये में सेल किया जा रहा है.