scorecardresearch
 

Flipkart Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 9 हजार रुपये तक छूट

फ्लिपकार्ट पर सुपर वीक वैल्यू सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान हॉनर के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. यहां देखें टॉप डील्स.

Advertisement
X
हॉनर स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
हॉनर स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक 'सुपर वैल्यू वीक' सेल का आयोजन किया है. ये सेल 29 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों Honor स्मार्टफोन्स 9,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. जो डिवाइस इस सेल में मौजूद हैं उसमें  Honor 10 Lite, Honor 9 Lite, Honor 7A, Honor 7S, Honor 9N और Honor 9i का नाम शामिल है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर दे रही है. ग्राहक इस सेल के दौरान 250 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Honor 10 Lite की बात करें तो ग्राहक इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और  32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये वेरिएंट पहले 13,999 रुपये में उपलब्ध था. इस स्मार्टफोन का एक 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसे सेल के दौरान 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले ये वेरिएंट 16,999 रुपये में उपलब्ध था.

Advertisement

Honor 9 Lite की बात करें तो फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की जगह 8,499 रुपये में सेल किया जा रहा है.  यानी आपको यहां 3GB रैम वेरिएंट पर 5,500 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही इसके 4GB रैम वेरिएंट को ग्राहक सेल के दौरान 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor 9N की बात करें तो ग्राहक इस स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में फ्लिपकार्ट सेल के दौरान खरीद सकते हैं. इसे 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत इसके बेस 3GB रैम वेरिएंट के लिए रखी गई थी. सेल के दौरान 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये और 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

अंत में Honor 7A और Honor 7S की बात करें तो ग्राहक 7A 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं 7S की बात करें तो ग्राहक इसे 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement