दस साल तक एपल के सीईओ रह चुके जॉन स्कल्ली ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. 2014 में उन्होंने Obi Mobile नामक एक कंपनी की शुरूआत की थी.
उन्होंने Obi Worldphone नाम के दो मिड रेन्ज स्मार्टफोन SF1 और SJ1.5 लाने की घोषणा की है जो इस साल के आखिर तक बाजार में आएगा. यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बने लाइफस्पीड नाम के कस्टम UI पर चलेगा. SJ1.5 की कीमत $130 (8,580 रुपये) होगी. इन दोनो स्मार्टफोन को एपल के पूर्व इंडस्ट्रियल डिजाइन डाइरेक्टर रॉबर्ट बर्नर ने खास रूप से डिजाइन किया है.
इस फोन को खास रूप से मौजूदा बाजार को देखते हुए कम दामों और जबरदस्त फीचर्स के साथ बनाया गया है. इस फोन को ड्यूल सिम के साथ 4G इनेबल्ड बनाया गया है. इस फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 की होगी साथ ही 1080p फुल एचडी डिस्प्ले भी होगा.
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 64 बिट का होगा जिसकी GPU 405 होगी. इस फोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी और 3GB रैम होगा.
इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा जो बेहतरीन फोटो क्वालिटी के लिए एक बार में दो फोटो लेगा एक फ्लैश के साथ और दूसरा बिना फ्लैश के साथ ताकी बैलेंस्ड शॉट लिया जा सके. इस फोन की बैट्री 3,000 mAh की होगी जो ‘Quick Charge 1.0’ को सपोर्ट करेगी.
यह स्मार्टफोन अक्टूबर से भारत के साथ कुछ और बड़े देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.