scorecardresearch
 

LeEco ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन LeMax

चीनी कंपनी ले ईको ने भारत में अपने दो फुल मेटल बॉडी वाले दमदार स्मार्टफोन के साथ दस्तक दी है. कंपनी ने स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया.

Advertisement
X
Le Max
Le Max

Advertisement

चीन की बड़ी टेक कंपनी LeTV ने ग्लोबल लॉन्च के लिए अपना नाम बदल कर LeEco कर लिया है. कंपनी ने भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन LeMax और बजट स्मार्टफोन Le 1S लॉन्च किया है.

हाई एंड फोन LeMax की कीम 32,999 रुपये रखी गई है जबकि LeS1 को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा. कंपनी ने इसे बेचने के लिए फ्लिपकार्ट से करार किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू होगा. दोनों स्मार्टफोन की खासियत इनकी फुल मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

6.3 इंच की क्वाड एचडी स्क्रीन वाले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 4 मेगापिक्सल (अल्ट्रापिक्सल) कैमरा दिया गया है.

Advertisement

यह फोन एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप पर बने कंपनी के कस्टम यूआई पर चलता है और इसमें 4G LTE का सपोर्ट व 3,400mAh की बैट्री दी गई है. इस फोन का एक सफायर कलर वैरिएंट भी बेचा जाएगा जिसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की होगी. वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपये होगी. इस फोन को 16 फरवरी से खरीदा जा सकेगा.

1S में दिया गया है MediaTek Helio X10 प्रोसेसर
मिड रेंज स्मार्टफोन Le 1S में MediaTek Helio X10 प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस ड्यूल सिम फोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे लगे हैं. यह भी कंपनी के कस्टम यूआई पर ही चलेगा जिसे एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement