scorecardresearch
 

शाओमी के इवेंट में मची आफरा-ताफरी, लोग टीशर्ट और सीट न मिलने से परेशान

दिल्ली में शाओमी के एक इवेंट में आफरा-ताफरी का महौल है, लोग शाओमी हाय हाय के नारे लगा रहे हैं. जानिए क्या है वजह.

Advertisement
X
शाओमी इवेंट दिल्ली
शाओमी इवेंट दिल्ली

Advertisement

शाओमी ने अपना फैबलेट लॉन्च करने के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इवेंट आयोजित किया है. कंपनी ने बड़ी संख्या में लोगों को इन्वाइट्स भेजे हैं और जब लोग पहुंचने लगे तो वहां सीट कम पड़ गई. गुस्साए शाओमी के फैंस ने वहां शाओमी हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए. कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

सूत्र बता रहे हैं कि मनु जैन ने साफ किया है कि उन्हें इतने लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी और इन्वाइट्स ज्यादा भेज दिए गए थे. कुछ फैंस इसलिए भी निराश हैं क्योंकि उन्हें टीशर्ट्स और दूसरे गूडीज नहीं मिले हैं. इससे बचने के लिए मनु जैन ने फैंस से वादा किया है कि वो लोगों के घर तक गूडीज भेजेंगे.

Advertisement

कई बैठे लोग अपनी टीशर्ट्स खड़े लोगों के ऊपर फेक रहे हैं. मनु जैन लोगों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और सभी को टीशर्ट्स देने की भी बात कर रहे हैं. 

अपडेट:

पुलिस ने आकर मामला शांत कराया और अब Mi Max लॉन्च के लिए शाओमी का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement