scorecardresearch
 

Galaxy M20, Galaxy M30 के लिए आया Android 10 का अपडेट

Galaxy M20 और Galaxy M30 में Android 10 का अपडेट मिल रहा है. भारत में इस अपडेट का फाइल बिल्ड आ चुका है.

Advertisement
X
Galaxy M30
Galaxy M30

Advertisement

Samsung Galaxy M20 और M30 भारत में काफी पॉपुलर रहे हैं. इनकी बिक्री भी अच्छी हुई है और दोनों ही स्मार्टफोन्स बजट सेग्मेंट के हैं. इन स्मार्टफोन्स में अब Android 10 का अपडेट दिया जा रहा है. ये एक तरह से सरप्राइज की तरह है कि क्योंकि इनमें अगले महीने अपडेट आना था. 

सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy M20 और Galaxy M30 उन शुरुआती बजट स्मार्टफोन्स में से हैं जिनमें Android 10 बेस्ड UI का अपडेट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि Samsung का कस्टम यूजर इंटरफेस One UI है और Android 10 बेस्ड One UI 2.0 है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय Galaxy M20 और Galaxy M30 यूजर्स को Android 10 बेस्ड One UI 2.0 का अपडेट दिया जा रहा है. अगर आपके पास भी इन स्मार्टफोन्स में से कोई एक है तो आप सेटिंग्स में जा कर अपडेट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

Android 10 बेस्ड One UI 2.0 का अपडेट 1293.53MB का है, हालांकि ये आपके पास अलग भी हो सकता है. इस अपडेट के साथ 1 दिसंबर तक का सिक्योरिटी पैच भी दिया जाएगा. Galaxy M20 का अपडेट बिल्ड नंबर  M205FDDU3CSL4 है, जबकि M30 के लिए  M305FDDU3CSL4  बिल्ड दिया जा रहा है. 

गौरतलब है कि इस अपडेट के साथ इन स्मार्टफोन्स में Android 10 के सभी फीचर्स मिलने शुरू हो जाएंगे. डार्क मोड इनमें से एक है जो आपको पसंद आ सकता है. इसके अलावा होम बटन की जगह अब जेस्चर फीचर मिलेगा. आपको अब बॉटम से स्वाइप करना होगा.

सैमसंग ने भी अपने यूजर इंटरफेस में कई बदलाव किए हैं. कुछ बदवाल डिजाइन के लेवल पर हैं तो कुछ चीजें बैकएंड में हैं जो आपको यूज करने के बाद पता चलेंगी.

Advertisement
Advertisement