साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग अबतक का सबसे हाई एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2 अगस्त को अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च करेगी.
इस फैबलेट को खरीदने पर 5GB का क्लाउड स्टोरेज दिए जाने की भी खबर है. साथ ही एक Galaxy Note 7 के साथ एक कथित नए VR Headset की भी फोटो लीक हुई है. माना जा रहा है कि इसके साथ एक नया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी लॉन्च किया जाएगा.
9 टु 5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने Galaxy Note 7 यूज किया है और दावा किया है कि इसमें क्लाउड स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा दावा यह भी है कि इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दिया गया है.
गौरतलब है कि हाल ही में कॉर्निंग ने गोरिल्ला ग्लास का नया वर्जन 5 लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर की उंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा.
दूसरी खबर यह है कि Galaxy Note 7 का फ्लैट वर्जन नहीं होगा. यानी इस बार डुअल ऐज डिस्प्ले के साथ यह लॉन्च होगा. 19 अगस्त से कुछ देशों में इसकी बिक्री शुरू होने की भी खबर है.
Galaxy Note 5 के बाद Note 7 क्यों ?
कंपनी ने Note 5 के बाद Note 6 के बजाए Note 7 लाने के पीछे का कारण भी बताया है. सैमसंग के मुताबिक हाल ही में Galaxy S7 और S7 Edge लॉन्च किया है और यह यह फैबलेट इन स्मार्टफोन्स के पूरक होगा और प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को जोड़ेगा. कंपनी ने दूसरा कारण बताते हुए कहा है कि यह लोगों के बीच सैमसंग की लेटेस्ट मोबाइल टेक्नॉलोजी के असमंजस को कम करेगा और Galaxy S स्मार्टफोन्स के साथ साथ चलेगा.