भारत में आज सैमसंग ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Galaxy Note 8 को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 67,900 रुपये रखी गई है. आजकल ट्रेंड के हिसाब से स्मार्टफोन के कैमरे काफी शानदार दिए जा रहे हैं और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किसी भी स्मार्टफोन के कैमरे को बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश की जाती है.
हमने Galaxy Note 8 के कैमरे से सैंपल के तौर पर कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे एक सामान्य कैमरे का जानकार क्लिक करता है. उन्हीं तस्वीरों को हम आपके साथ यहां साझा कर रहे हैं ताकि आप खुद कीमत के हिसाब से कैमरे की रेटिंग कर सकें. बता दें सारी तस्वीरें बिना किसी एडिटिंग के ही यहां आपको दिखाई जा रही हैं.