scorecardresearch
 

Galaxy S10: फीचर्स और तस्वीरें लीक, ये होगा खास

Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10 अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलने की खबर है जो पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं देखने को मिली है.

Advertisement
X
Galaxy S10 की कथित लीक्ड त्सवीर (Oneleaks/91mobile)
Galaxy S10 की कथित लीक्ड त्सवीर (Oneleaks/91mobile)

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग अब से कुछ महीने में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy 10 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में Infinity O डिस्प्ले लॉन्च किया है जिसमें फ्रंट कैमरा स्क्रीन में ही एंबेड किया जाएगा. कंपनी ने इस डिस्प्ले के साथ Galaxy A8 लॉन्च किया है जो फिलहाल चीनी बाजार के लिए ही है लेकिन Galaxy S10 ग्लोबल लॉन्च होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S10 में अलग तरीके का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. फोन लॉक होने की स्थिति में भी आप सिर्फ सेल्फी शूटर को डिस्प्ले की तरफ स्वाइप करके ऑन कर सकते हैं. यह रिपोर्ट पहले Universelce की तरफ से आई थी. इसमें कहा गया है कि पंच होल के चारों तरफ ग्लो दिया जाएगा जो चेहरों को पहचान सकेगा.

Galaxy S10 से जुड़ी अब तक ज्यादा जानकारियां तो सामने नहीं आई हैं. लेकिन ये साफ है कि इसके एक वेरिएंट में कंपनी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देगी जो हाल ही में लॉन्च किया गया है. हालांकि भारत में क्वॉल्कॉम प्रोसेसर मॉडल वाला स्मार्टफोन लॉन्च नहीं होता, बल्कि भारतीय मार्कट में सैमसंग अपने प्रोसेसर वाला ही स्मार्टफोन सेल करती है.

Advertisement

Galaxy S10 में रियर कैमरे को लेकर भी कई रिपोर्ट्स आई हैं. क्योंकि अब सैमसंग पहली कंपनी बन गई है जिसने अपने स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं. इसलिए कई एक्स्पर्ट्स का मानना है कि कंपनी चार से ज्यादा रियर कैमरे के साथ Galaxy S10 ला सकती है. लेकिन Google Pixel 3 में सिर्फ एक कैमरे से कंपनी जो कमाल दिखाया है उसे देखकर ये भी लगता है, कि शायद सैमसंग भी एक बार फिर से एक रियर कैमरे की तरफ लौटेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 में 6.11 की स्क्रीन होगी, जबकि Galaxy S10+ की स्क्रीन 6.44 इंच की होगी. इससे पहले Galaxy S9 Plus में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस बार सबसे बड़ी स्क्रीन का एक Galaxy S9 मॉडल लॉन्च हो सकता है जिसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले होगी और इसमें 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement