scorecardresearch
 

भारत में इस दिन से शुरू होगी Galaxy S10, S10+, S10e की प्री बुकिंग

Samsung के फ्लैगशिप Galaxy S10, S10 Plus, S10 e की प्री बुकिंग का ऐलान हो चुका है और इसे आप फ्लिपकार्ट से प्री ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S10 सिरीज लॉन्च कर दिया है. भारत में इसके लिए प्री बुकिंग कल से शुरू होगी. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके लिए 22 फरवरी से प्री बुकिंग शुरू की जाएगी. इसके साथ ही सैमसंग के ऑनलाइन शॉप पर भी मिलेगा. हालांकि दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फिलहाल इसे लिस्ट नहीं किया गया है.

Flipkart ने Galaxy S10 के टीजर पोस्टर के साथ एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. फ्लिपकार्ट के मुताबिक 22 फरवरी को 10 बजे से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी. हालांकि यहां इससे ज्यादा जानकारी नहीं है. न तो ये लिख है कि कौन से वेरिएंट के लिए प्री बुकिंग होगी और न ही ये जिक्र है कि इसे कब खरीद पाएंगे. जाहिर है, प्री बुकिंग के लिए कंपनी कुछ पैसे भी लेगी जो फोन खरीदते समय ऐड कर लिए जाएंगे.

Advertisement
आम तौर पर सैमसंग ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद ही भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करता है. यहां तीनों वेरिएंट मिलने की उम्मीद है. जिनमें Galaxy S10, Galaxy S0 Plus और Galaxy S10e शामिल है. भारत में फिलहाल Galaxy Fold और Galaxy S10 5G लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं है.

Galaxy S10, S10+ और Galaxy S10 e की कीमत

अमेरिकी प्राइस – Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 899.99 डॉलर (लगभग 63,900 रुपये), Galaxy S10+ की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 71,000 रुपये) है. Galaxy S10e इस लॉट का सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 749.99 डॉलर (लगभग 53,300 रुपये) है. भारत में फिलहाल कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10 e के स्पेसिफिकेशन्स

इन तीनों स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है, लेकिन भारत में जो वेरिएंट्स लॉन्च होंगे उनमें सैमसंग का अपना प्रोसेसर Exynos 9820 दिया जाएगा जो 8 नैनोमीटर प्रसोसेस वाला है. Galaxy 10 की डिस्प्ले 6.1 इंच है और ये कर्व्ड है, जबकि Galaxy S10+  में 6.4 इंच की क्वॉड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. Galaxy S10e में 5.8 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है और ये कर्व्ड नहीं है.

मेमोरी वेरिएंट्स – Galaxy S10 में दो ऑप्शन होंगे 128GB और 512GB. Galaxy S10+ में 1TB  तक की मेमोरी होगी और Galaxy S10 e में 256GB मेमोरी होगी.

Advertisement

यहां क्लिक करें और पढ़ें Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ के फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

Galaxy S10e: यहां जानें फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

यहां क्लिक करें और पढ़ें Galaxy Fold के तमाम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

यहां क्लिक करें और पढ़ें Galaxy Watch Active, Galaxy Fit, Galaxy Fit e के बारे में

यहां क्लिक करें और पढ़ें Galaxy Bud की खासियत

Advertisement
Advertisement