scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S20 FE 5G लॉन्च, जानें क़ीमत, फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung ने Unpacked for fan इवेंट के दौरान Galaxy S20 FE लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के छह कलर वेरिएंट्स और तीन मेमोरी वेरिएंट्स पेश किए गए हैं.

Advertisement
X
Galaxy S20 FE
Galaxy S20 FE
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung Galaxy S20 फैन एडिशन लॉन्च, मिलेंगे छह कलर वेरिएंट्स
  • Galaxy S20 FE 5G में दिया गया है Snapdragon 865 प्रोसेसर
  • Galaxy S20 FE के तीन मेमोरी वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं

Samsung Galaxy S20 FE Launched: साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने एक वर्चुअल इवेंट में Galaxy S20 FE लॉन्च कर दिया है. FE यानी फ़ैन एडिशन. इसका डिज़ाइन Galaxy S20 सीरीज़ से मिलता जुलता है.

Advertisement

Galaxy S20 FE 5G की शुरुआती क़ीमत 699 डॉलर (लगभग 41,400 रुपये) रखी गई है. इसके तीन वेरिएंट्स हैं.

बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है, जबकि दूसरे में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.

ख़ास बात ये है कि Galaxy S20 Fan Edition के छह कलर वेरिएंट्स हैं. इनमें क्लाउड रेड, क्लाउड ऑरेंज, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट शामिल हैं.

सैमसंग के मुताबिक़ अक्टूबर में चुनिंदा मार्केट्स के लिए इसके लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

Galaxy S20 FE स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Galaxy S20 FE में 6.5 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसमें Infinity O पैनल का यूज किया गया है यानी पंचहोल डिस्प्ले आपको मिलेगा.

Advertisement

इतने प्रीमियम स्मार्टफ़ोन होने के बावजूद इसमें कंपनी ने 2013 में लॉन्च किया गया Gorilla Glass 3 दिया है.

Galaxy S20 FE की डिस्प्ले 120Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि इसके 4G वेरिएंट में सैमसंग का इनहाउस Exynos 990 प्रोसेसर दिया गया है.

Galaxy S20 FE में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है.

सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और डुअल फ़ेस डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

Galaxy S20 FE में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है. फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जो 15W का है.

Galaxy S20 FE की बैटरी 4.500mAh की है और इसमें वायरलेस पावर शेयर फ़ीचर दिया गया है. वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है. ये फ़ोन वॉटर रेजिस्टेंट है और इसमें IP68 रेटिंग दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement